रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बालोद में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने देश में तीन करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान राशि का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि प्रदेश की नई नवेली सरकार ने किसानों की आधी-अधूरी सूची भेजी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज चुनाव के समय देश के सामने एक तस्वीर स्पष्ट है. यह तस्वीर है, नीयत की, नीति की. कांग्रेस चुनाव लड़ रही है अपने दल को जिताने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं देश को जिताने के लिए. कांग्रेस और उनके साथी चुनाव लड़ रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए. हम चुनाव लड़ रहे हैं एक-एक पाई का सही इस्तेमाल करने के लिए. कांग्रेस और उसके साथी चुनाव लड़ने के लिए आतंकवादियों और अलगाववादियों को खुली छूट देने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं आतंकवादियों को उनके किए पापों की सजा देने के लिए. वे देश की सेना को कमजोर करने के लिए लड़ रहे हैं, हम देश की सेना को आत्मनिर्भर बनाने के लिए. कांग्रेस और उनके साथी मजबूर सरकार बनाने के लिए, हम चुनाव लड़ रहे हैं मजबूत सरकार बनाने के लिए.

कांकेर नक्सली हमले में जवानों की शहादत का किया जिक्र

उन्होंने कांकेर में नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को इस बलिदान की परवाह नहीं है. जो देश की सीमा पर तैनात सैनिकों को एक विशेष कवज मिला हुआ है, जिसके कारण वे निश्चिंत होकर देश की सेवा कर रहे हैं, कांग्रेस ने अपने ढकोलसा पत्र में उसको हटाने का फैसला सुनाया है. देश की जनता मौका देगी तो ये सारे कानून हटा देंगे. सेना को निहत्थे बना रहे हो, खुद तो सारे सिक्योरिटी कवर से निकल कर दिखाओं तो भला. उन्होंने कहा कि अब निर्णय की घड़ी आ चुकी है. आप देश को संदेश दिजिए कि आपको मजबूत सरकार चाहिए, या मजबूर सरकार चाहिए.

जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के अलावा राजेश मूणत, पूर्व मंत्री रमशीला साहू के अलावा भाजपा के तमाम लोकसभा प्रत्याशी मौजूद थे.