दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने राजधानी को 4500 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है, जो 1675 गरीबों को फ्लैट, दिल्ली विश्वविद्यालय के 2 नए कैंपस और सावरकर कॉलेज सहित कई महत्वपूर्ण सौगात है, PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) का नाम लिए बिना कहा कि वह भी अपने लिए एक ‘शीशमहल’ बना सकते थे, लेकिन उनका लक्ष्य गरीबों को पक्का घर देना है. BJP अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री काल में रहने वाले बंगले को ‘शीशमहल’ कहती है.
अशोक विहार के रामलीला मैदान में परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला. PM ने कहा, “देश जानता है कि मोदी ने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया. लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है. मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था. लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही एक सपना था.”
PM मोदी ने कहा. “मैं आप सबको भी कहता हूँ आप जब भी लोगों के बीच जाएं. लोगों को मिलें और अभी भी जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं मेरी तरफ से उनको वादा करके आना, मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं. उनको वादा करके आना आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, उनको पक्का घर मिलेगा,”
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ बताते हुए कहा कि अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में डाल दिया और अब हर कोने से आवाज निकल रही है. दिल्लीवालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है. दिल्ली का हर नागरिक, हर बच्चा, हर गली से आवाज आ रही है कि वे आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे.
वकील की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- कितने जजों के बच्चों को मौका मिला?
प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां आप-दा का दखल नहीं है, वहां अच्छा काम हो रहा है, उन्होंने कहा, “जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके, झूठी कसमें खाकर अपने लिए शीशमहल बनवा लेते हैं,उनसे जब यह आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी तो सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.”
PM मोदी ने दिया नारा -‘आप-दा को नहीं सहेंगे…बदल के रहेंगे’
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन करते हैं; एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी है; यह आप-दा दिल्ली पर आया है, इसलिए इसके नागरिकों ने आप-दा के खिलाफ विद्रोह शुरू कर दिया है. वे कहते हैं कि वे आप-दा को नहीं सहेंगे…बदल के रहेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक