राजकोट. गुजरात के प्रचार में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मोरबी में चुनावी रैली की. रैली में मोदी ने कांग्रेस पर कई वार किए. गुजराती भाषा में संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इंदिरा जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से उन्होंने अपनी नाक पर नाक पर रूमाल रखा हुआ था. उनकी ये फोटो मैगजीन में छपी थी. उन्‍होंने कहा कि जनसंघ और आरएसएस को मोरबी की गलियों से खुशबू आती है और वह खूशबू मानवता की होती है
मोदी ने कहा कि उन्होंने पानी की हर बूंद बचाने के लिए गुजरात में अभियान चलाया क्योंकि उन्हें पता है कि पानी की कमी से क्‍या होता है. उन्‍होंने कहा कि
उनके लिए चुनाव जीतना विाकस नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है. मोदी ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा मोरबी के लोगों के लिए काम किया है.पीएम मोदी ने कहा कि समय अच्छा हो या बुरा जनसंघ और बीजेपी मोरबी के लोगों के साथ खड़ी है. ये बात कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए नहीं कह सकते हैं.
विकास को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का विकास मॉडल हैंडपंप है और उनके गुजरात का विकास मॉडल है नर्मदा का पानी पाइपलाइन से घरों में जाना. उन्‍होंने कहा कि उनके कार्यकाल में गुजरात में इतनी पाइप लाइन बिछवाई है कि कांग्रेस के नेता चाहे तो मारुति कार में बैठकर घूम सकते हैं.