प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. अपने दौरे की कड़ी में पीएम मंगलवार को सिडनी के ओलिंपिक पार्क में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए गाड़ियों और प्राइवेट चार्टर से लोगों को सिडनी लाया जा रहा है. इन साधनों को मोदी एयरवेज और मोदी एक्सप्रेस नाम दिया गया है.

इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी शामिल होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में मोदी की मौजूदगी में हैरिस पार्क के इलाके का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ कर दिया जाएगा. बता दें कि सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई अखबार को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा कि वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इसमें डिफेंस और सुरक्षा संबंध शामिल हैं.

सोमवार को सिडनी पहुंचे पीएम मोदी का भारतीयों ने किया स्वागत

ऑस्ट्रेलियाई पीएम से मुलाकात करेंगे मोदी

बुधवार को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी एल्बनीज से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत करेंगे. मोदी यहां ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड जॉन हर्ले से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद 25 मई को वे सुबह दिल्ली वापस आ जाएंगे.