भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. कृषि कानून वापस होने पर कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!

अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा. कृषि के सभी काले कानून रद्द किए गए. जय जवान जय किसान.

केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब-उप्र के किसानों की गुरुनानक जयंती पर एतिहासिक जीत. नमो सरकार ने किसान विरोधी तीनों बिल वापस लिए. इसे कहते हैं अहंकारियों का “थूक कर चाटना”. अहंकार ध्वस्त! इन राज्यों में हार की आहट सुनाई दे रही है. PM साहब अब कम से कम 700 किसानों की मौत पर भी मौन तोड़िए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus