Rajasthan News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे (PM Modi Banswara Visit) पर आ रहे हैं, जहां वे राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. ये परियोजनाएं राजस्थान के एनर्जी, वाटर रिसोर्सेज, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ एंड एम्प्लॉयमेंट जैसे अहम क्षेत्रों को नई दिशा देंगी. प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और इसके ऑल राउंड डेवलपमेंट को गति देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 42 हजार करोड़ की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना और बीकानेर की 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा रामजल सेतु प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के 18 हजार 468 करोड़ के 9 कार्यों और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर की 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनों के कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस के अलावा मोदी ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला सहित 2365 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर में सड़क कार्यों, डीडवाना-कुचामन में सीवरेज व झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे.