बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने छठ पर्व को याद करते हुए व्रतियों को सूप बांटे और प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का भी उल्लेख किया। इस दौरान मंच पर अंधेरा छा गया तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माइक लेकर आयोजकों से कहा लाइट वाले, स्टेज पर जल्दी लाइट दो।
जंगलराज को सुशासन में बदला
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा हमने बिहार को जंगलराज से सुशासन की ओर मोड़ा और अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। मैं इसके लिए आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब जिम्मेदारी उनकी है। प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 2005 के अक्टूबर महीने में आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था। अब 2025 का साल आप युवाओं के कंधों पर नई जिम्मेदारी लेकर आया है। आपके वोट से बिहार समृद्ध बनेगा।
17 बार ‘जंगलराज’ का जिक्र
बेगूसराय आने से पहले पीएम मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की। दूधपूरा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लगभग 45 मिनट के भाषण में 17 बार ‘जंगलराज’ शब्द का इस्तेमाल किया। सभा के दौरान उन्होंने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा। जब भीड़ ने मोबाइल की रोशनी जलाई तो पीएम ने मजाकिया लहजे में पूछा इतनी रोशनी में भी क्या आपको लालटेन की जरूरत है? इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है, अब लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है।
इस चाय वाले ने डेटा को चाय से सस्ता किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और डेटा को दुनिया के सबसे सस्ते दर पर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में मिलता है, लेकिन इस चाय वाले ने इसे एक कप चाय से भी सस्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा युवाओं को हुआ है, जो अब वीडियो बनाकर और डिजिटल माध्यम से कमाई कर रहे हैं।
नई रफ्तार से चलेगा बिहार
फिर आएगी एनडीए सरकारपीएम मोदी ने मंच से नारा दिया नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। बिहार जंगलराज वालों को दूर रखेगा।
अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार बिहार में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। उन्होंने कहा आपका उत्साह देखकर मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।
राजद-कांग्रेस ने बिहार से बदला लिया
पीएम मोदी ने कहा 2005 के अक्टूबर में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी और नीतीश जी के नेतृत्व में सुशासन शुरू हुआ था। लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी, जिन्होंने बिहार की परेशानियां बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर आपने नीतीश जी की सरकार को सहयोग दिया, कोई प्रोजेक्ट मंजूर किया तो हम गठबंधन तोड़ देंगे। वे बिहार से बदला ले रहे थे कि आपने सुशासन की सरकार क्यों चुनी।
पीएम मोदी के भाषण की 6 बड़ी बातें
राजद-कांग्रेस पर हमलाप्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले क्या कह रहे हैं, क्या कर रहे हैं ये आप सब जानते हैं। हजारों करोड़ के घोटालों में फंसे ये लोग जमानत पर बाहर हैं। चोरी की आदत ऐसी है कि अब ‘जननायक’ की उपाधि तक चोरी करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
संविधान के नाम पर गुमराह करने का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है। पहले अखिल भारतीय मेडिकल कोटे में पिछड़ों और गरीबों को आरक्षण नहीं मिलता था। एनडीए सरकार ने यह अधिकार सुनिश्चित किया। लेकिन जो संविधान के नाम पर गुमराह करते हैं, वे उस वक्त चुप थे।
जंगलराज की याद दिलाई
उन्होंने कहा विकास और राजद का रिश्ता 36 का आंकड़ा है। उस दौर में हत्या, अपहरण, लूट उद्योग की तरह चलते थे। महिलाएं, युवा और पिछड़े सबसे ज्यादा पीड़ित थे। न्याय की उम्मीद दम तोड़ चुकी थी।
पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं विपक्षी दल
पीएम मोदी ने कहा लठबंधन वाले ऐसे उम्मीदवार उतार रहे हैं जिनसे साफ है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। उनकी बातें सुनिए, अभी से छर्रा और दोनाली की धमकियां दे रहे हैं। इसलिए इस चुनाव में जंगलराज का डिब्बा बंद करना जरूरी है।
महिलाओं और युवाओं पर फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं का जीवन सरल बनाना सरकार की प्राथमिकता है। हमने शौचालय बनवाए, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10,000 की सहायता दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए युवाओं का सुनहरा भविष्य अहम है, लेकिन राजद-कांग्रेस को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।
एनडीए कार्यकर्ताओं को टिप्स
पीएम मोदी ने कहा जहां लठबंधन वाले एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, वहीं एनडीए के कार्यकर्ताओं को हरियाणा की तरह बूथ स्तर पर काम करना है। लोजपा, जदयू, हम, बीजेपी और रालोमा all united for NDA. हर प्रत्याशी के लिए सभी को मेहनत करनी है।
कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
बेगूसराय आने से पहले प्रधानमंत्री समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जिसमें पीएम ने कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत जेडीयू के गढ़ माने जाने वाले समस्तीपुर से की। यहां की 10 विधानसभा सीटों में से 7 पर जेडीयू, 2 पर बीजेपी और 1 पर लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार मैदान में हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

