PM Modi Bengal Visit: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने और ममता दीदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं। एक बार फिर आज पीएम मोदी बंगाल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में तीन नए मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसमें  येलो लाइन (नोआपारा-जय हिंद/बिमान बंदर), ग्रीन लाइन (सियालदह-एस्प्लेनेड), और ऑरेंज लाइन (बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय) शामिल है। ये मेट्रो रूट्स मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परिकल्पना से प्रेरित थी। हालांकि, वह उद्घाटन समारोह में सीएम ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।

ममता बनर्जी ने दो बार रेल मंत्री के रूप में कार्य किया है- पहली बार 13 अक्टूबर 1999 से 16 मार्च 2001 तक और दूसरी बार 22 मई 2009 से 19 मई 2011 तक। उनकी दूरदर्शिता और रेलवे के विकास में योगदान ने कोलकाता की मेट्रो परियोजनाओं को नया आकार दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों मेट्रो लाइनों की मूल परिकल्पना ममता बनर्जी ने की थी, जब वह रेल मंत्री थीं।

एयरपोर्ट से जुड़े कोलकाता के उत्तरी हिस्से

अधिकारी ने बताया कि नोआपारा से जय हिंद (बिमान बंदर) तक की येलो लाइन का मूल संरेखण नोआपारा से बारासात तक बिमान बंदर के रास्ते था। इस संरेखण की घोषणा ममता बनर्जी ने 2009-2010 के रेलवे बजट में की थी। ये परियोजना कोलकाता के उत्तरी हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।

ग्रीन लाइन के सियालदह-एस्प्लेनेड खंड के लिए भी ममता बनर्जी ने मूल संरेखण में बदलाव किया। शुरू में यह लाइन सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते चलने वाली थी, लेकिन ममता बनर्जी ने इसे हावड़ा मैदान से साल्ट लेक तक बीबीडी बाग और एस्प्लेनेड के रास्ते संशोधित किया। इस मार्ग का पहला चरण (विप्रो से साल्ट लेक स्टेडियम) फरवरी 2022 में शुरू हुआ था और साल्ट लेक स्टेडियम से सियालदह तक का खंड 11 जुलाई 2022 को चालू किया गया था।

ऑरेंज लाइन के लिए जो न्यू गड़िया (कवि सुभाष) से बिमान बंदर (जय हिंद) तक जाती है। इस संरेखण की घोषणा ममता बनर्जी ने 2009-2010 के रेल बजट के दौरान की थी। इस लाइन का पहला चरण (कवि सुभाष से हेमंत मुखोपाध्याय) 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया था और अब दूसरा चरण (हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा) शुक्रवार को शुरू होने जा रहा है।

बिहार का भी करेंगे दौरा

पीएम मोदी कोलकाता से पहले बिहार का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे गया जी से शुरू होगा। यहां वे लगभग ₹13,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  बिहार के अपने लगभग चार घंटे के दौरे में प्रधानमंत्री गया, पटना और बेगूसराय जिलों में जाएंगे। यात्रा गया जी से शुरू होगी। इस दौरान मोदी बक्सर में स्थित 660 मेगावाट की बिजली परियोजना जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना का निर्माण 6,880 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे, जो ‘‘बिहार और पड़ोसी राज्यों के रोगियों को उन्नत और किफायती कैंसर देखभाल” प्रदान करेगा।

 बिहार और पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • सुबह 8:50 बजे: प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से बिहार के लिए रवाना होंगे
  • सुबह 10:25 बजे: उनकी फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगी
  • सुबह 10:50 बजे: एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वे बोधगया हेलीपैड पहुंचेंगे
  • सुबह 11:00 बजे: प्रधानमंत्री मगध विश्वविद्यालय परिसर में मंच पर पहुँचकर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
  • दोपहर 12:30 बजे: वे हेलीकॉप्टर से सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 1:30 बजे: सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वे औंटा-सिमरिया पुल का जायजा लेंगे
  • दोपहर 2:05 बजे: प्रधानमंत्री सिमरिया से पटना के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 2:50 बजे: पटना एयरपोर्ट से वे कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे
  • शाम 4:00 बजे: प्रधानमंत्री की फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
  • कोलकाता पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी सियालदह मेट्रो समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसका उद्देश्य राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है.

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m