भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे. मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतेजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल की अभेद्य सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है. उनके स्वागत के लिए खुद सीएम से लेकर कई मंत्री और नेता तैयार हैं. मोदी जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. जानिए पीएम मोदी का मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम.

पीएम मोदी की अभेद्य सुरक्षा

भोपाल में पीएम मोदी के आने पर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स तैनात है. हॉक फोर्स के कमांडो भी तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री की बाहरी सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. ऊंची इमारतों के साथ हो रही ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

भोपाल में टूटेंगे कई रिकॉर्ड

आज पीएम मोदी के भोपाल दौरे के दौरान कई रिकॉर्ड टूटेंगे. राजधानी में दो लाख से अधिक आदिवासी वर्ग के इकट्ठा होने का रिकॉर्ड बनेगा. पीएम मोदी के भोपाल में लंबे समय रुकने का रिकॉर्ड भी टूटेगा. पहली बार 3 घंटे 50 मिनिट भोपाल में रुकेंगे. भोपाल में पहली बार एक जगह पर पांच से अधिक हैलीपेड बनाए गए हैं. भोपाल में दो स्थानों पर कुल 8 हैलीपेड बने हैं.

पीएम मोदी का मिनिट टू मिनिट शेड्यूल

  • पीएम मोदी सुबह 11:20 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
  • 12:30 बजे पहुंचेगें राजा भोज एयरपोर्ट.
  • 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए होंगे रवाना.
  • 1 बजे पहुंचेगे जंबूरी मैदान.
  • 2:40 बजे जंबूरी मैदान से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के लिए होंगे रवाना.
  • 3:10 बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से कार से रानी कमलापति स्टेशन के लिए होंगे रवाना.
  • रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण.
  • 3:55 बजे वापस यूनिवर्सिटी के हैलीपेड पहुंचेगे.
  • 4:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेगे.
  • 4:20 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.

25 मिनट होगा पीएम का भाषण

पीएम मोदी स्व सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. प्रधानमंत्री का भाषण करीब 20 से 25 मिनट का होगा. पीएम से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण होगा. प्रधानमंत्री बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लक्ष्मी नारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे. आदिवासी कलाकार भूरी बाई और भज्जू सिंह श्याम प्रधानमंत्री को अपनी पेंटिंग भेंट करेंगे. पीएम के आने से पहले कैलाश खेर और चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति होगी.

भोपाल से बदलेगी देश की जनजातीय वर्ग की तस्वीर

  • भोपाल में आज राष्ट्रीय जनजातीय गौरव सम्मेलन
  • भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव सम्मेलन.
  • गौरव महाकुंभ में जुटेंगे दो लाख से अधिक आदिवासी
  • प्रदेश के हर पंचायत में मनेगा जनजातीय गौरव दिवस
  • पंचायत स्तर से दो करोड़ लोग जुड़ेंगे कार्यक्रम से.
  • जनजातीय परिवेश में होगा रमा पूरा आयोजन स्थल.
  • गोंड, भील, बैगा, सहरिया कला में रमा है कार्यक्रम स्थल.
  • पीएम मोदी की अध्यक्षता में सम्मेलन.
  • सीएम शिवराजसिंह, वीडी शर्मा करेंगे शिरकत.
  • रेल मंत्री अश्विनी कुमार के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री भी होंगे शामिल.
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल.
  • वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे शामिल.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus