गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को विकास की नई राह दिखाने वाला बड़ा पैकेज देंगे। गया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विशाल जनसभा से पीएम मोदी ने करीब 12,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे गयाजी आएंगे। वे मगध यूनिवर्सिटी के कैंपस में जनसभा करेंगे। यहां 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे
बुनियादी ढांचे में बड़ा निवेश
सड़क और पुल परियोजनाओं के तहत बेगूसराय में बिहार के पहले 6-लेन औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन होगा। इसके अलावा बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के एक हिस्से का लोकार्पण और बक्सर में थर्मल पावर प्लांट का शुभारंभ होगा। ये परियोजनाएं राज्य की कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस अत्याधुनिक अस्पताल के शुरू होने से बिहार और आसपास के राज्यों के कैंसर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए यह कदम राज्य में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देगा।
स्वच्छता और पर्यावरण के लिए पहल
नमामि गंगे योजना के तहत मुंगेर में 520 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन होगा साथ ही औरंगाबाद, जहानाबाद, लखीसराय और जमुई में भी STP परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे गंगा और अन्य नदियों का प्रदूषण कम होगा।
आवास और रेल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। वहीं, रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए गया-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली-गया के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।बीजेपी का कहना है कि यह सभी परियोजनाएं बिहार के सामाजिक-आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास योजनाओं का लाभ उठाएं और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।
चिराग पासवान का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैंने बार-बार कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। उनका यह नौवां दौरा साबित करता है कि एक विकसित बिहार का संकल्प उनकी प्राथमिकता में है। वे इस बार भी बिहार और बिहारियों के लिए हजारों-करोड़ों की सौगात देकर जाएंगे।” चिराग के इस बयान को आगामी चुनावी माहौल में मोदी सरकार के विकास एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें