पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

pm modi bihar visit 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आ रहें है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वो जन प्रतिनिधि को भी संबोधित करेंगे। पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने दावा किया है कि एक लाख से ज्यादा जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही उनके आगमन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने 10 जिलों के पार्टी विधायक को सांसदों और संगठन के पदाधिकारी के साथ बैठक की है।

5 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे…

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि कार्यक्रम में 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे इसके लिए मधुबनी और आसपास के जिलों के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से लगातार तैयारी कर रहे हैं। यहां सिर्फ मधुबनी के ही नहीं बल्कि सीतामढ़ी, सुपौल, दरभंगा, शिवहर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा ,समस्तीपुर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे।

मंत्री भी वहां दौरा कर रहे

डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण तक पहुंच गया है लगातार केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार के मंत्री भी वहां दौरा कर रहे हैं।