पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे। उन्होंने अपने पहले कार्यक्रम के तहत कर्पूरी ठाकुर के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी लेकिन इस कदम पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है। बिहार कांग्रेस के सचिव प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार थी और उन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए 26% आरक्षण की घोषणा की थी तब भाजपा और RSS के लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सके और बहुमत से चल रही सरकार को गिरा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ राजनीतिक नाटक कर रहे हैं और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

घर जाना ढकोसला है

सुशील पासी ने आगे कहा कि पीएम मोदी का कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा के सामने जाना एक ढकोसला है। उन्होंने कहा कि भाजपा RSS और जनसंघ हमेशा सामाजिक न्याय और आरक्षण के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने 1978 में कर्पूरी ठाकुर की सरकार और 1989 में बीपी सिंह की सरकार को गिरा दिया था। पासी ने कहा कि यह दिखाता है कि BJP और RSS की विचारधारा समतापूर्ण समाज के खिलाफ है और यही कारण है कि वे बाबासाहेब अंबेडकर को भी संसद में अपमानित करते रहे।

पिछड़ी महिलाओं को हिस्सेदारी नहीं दी

सुशील पासी ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण की योजना में भी दलित और पिछड़ी महिलाओं को हिस्सेदारी नहीं दी। वहीं जातीय जनगणना का विरोध भी उनकी राजनीति का हिस्सा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस के संघर्ष के दबाव में ही भाजपा ने जातीय जनगणना का ऐलान किया।

फिर से नेहरू मॉडल बिहार लागू होगा

कांग्रेस नेता ने बिहार के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का चुनाव सिर्फ पार्टी का चुनाव नहीं है बल्कि जनता का चुनाव है। उन्होंने वादा किया कि भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी खाली सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी और बंद सरकारी संस्थाओं को फिर से चालू किया जाएगा। उनका कहना था कि इंडिया गठबंधन बिहार में फिर से नेहरू मॉडल लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

PM मोदी और अमित शाह पर निशाना

सुशील पासी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ षड्यंत्र करते हैं और बिहार के विकास में योगदान देने में कभी रुचि नहीं रखते। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन केंद्र की डबल इंजन सरकार इसे कभी लागू नहीं करना चाहती।

राजनीतिक ड्रामा बिहार में सफल नहीं होगा

उन्होंने चेतावनी दी कि पीएम मोदी का कोई भी राजनीतिक ड्रामा बिहार में सफल नहीं होगा क्योंकि यहां की जनता लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा के लिए हमेशा जागरूक रही है।