pm modi bihar visit पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी भारत लौट आए। प्रधानमंत्री वापस भारत लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर ही एनएसए डोभाल और विदेशमंत्री एस जयशंकर से बैठक कर हमले की जानकारी ली।
यात्रा बीच में ही रोककर लौटे
प्रधानमंत्री सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोककर मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया था। बुधवार सुबह वे दिल्ली लौट आए हैं। वे आज पहलगाम हमले को लेकर एक हाई लेवल बैठक करेंगे।
जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई
उधर जम्मू में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू में बाजार बंद हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत होने की खबर है। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
क्या रद्द होगा बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार (pm modi bihar visit)दौरा 24 अप्रैल प्रस्तावित है। 24 अप्रैल को पंचायती दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री मधुबनी में पंचायती दिवस कार्यक्रम में शमिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है इसके साथ ही पटना एयर पोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लगभग 14,00 करोड़ की लागत से बनकर यह नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो रहा है. इस भवन का उद्घाटन 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना प्रस्तावित है।
झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
इसके साथ पीएम मोदी पटना से जयनगर नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे साथ ही सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का काम करेंगे,लेकिन एक दिन पहले पहलगाम आतंकी हमला होने के कारण प्रधानमंत्री सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोककर नई दिल्ली पहुंचे। ऐसे में सभावना जताई जा रही है कि क्या पीएम मोदी का बिहार दौरा भी रद्द हो सकता है। हालांकि इस दौरे को लेकर अभी तक किसी भी नेता या कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें