गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को बोधगया में प्रस्तावित जनसभा को लेकर मगध क्षेत्र का माहौल गरमा गया है। मंगलवार से ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। दूसरी ओर, एसपीजी की एडवांस टीम बोधगया पहुंच चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।

भाजपा का जनसंपर्क अभियान

गया शहर के नूतन नगर, चांद चौरा, कालीबाड़ी और रविदास टोला इलाकों में भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटे और लोगों से कहा कि यह कार्यक्रम मगध क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

जनता से सीधा संवाद करेंगे

डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सभा के दौरान जनता से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही, गया को करीब 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा। सबसे अहम आकर्षण विष्णु कॉरिडोर का शिलान्यास और गया-Delhi नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ होगा। स्थानीय नागरिकों ने इस निमंत्रण अभियान में उत्साह दिखाया और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर माहौल को जोश से भर दिया।

SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। मंगलवार को एसपीजी की टीम बोधगया पहुंची और एमयू कैंपस स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। हैलीपैड से लेकर मंच और आसपास के पूरे इलाके का बारीकी से जायजा लिया गया।

नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाए

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का विमान सुबह 11 बजे तक गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। उनकी आगमन और प्रस्थान के समय एयरपोर्ट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा। दो हेलीकॉप्टर पहले ही गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जबकि एक और बुधवार को आ जाएगा।

सभा स्थल पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। मंच, पंडाल, बिजली और सड़क निर्माण में करीब तीन हजार मजदूर और मिस्त्री दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रवेश और निकास मार्ग अलग-अलग बनाए जा रहे हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बुधवार से मंच और पूरे कैंपस की जिम्मेदारी पूरी तरह से एसपीजी के हाथों में होगी।

विकास और सुरक्षा, दोनों पर फोकस

गया की जनता जहां इस सभा को लेकर उत्साहित है, वहीं प्रशासन और एसपीजी पूरी सतर्कता बरत रही है। यह दौरा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि गया और पूरे बिहार के लिए विकास की नई योजनाओं की सौगात भी है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इस जनसभा में उमड़ी भीड़ प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करेगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें