PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 जून) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की समाधि पहुंचकर उन्हें नम किया। इसके बाद PM ने वॉर मेमोरियल (War Memorial) जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
PM मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगे ये 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष…
वहीं नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है। शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है। हालांकि, इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं।
कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से चुना राहुल गांधी को विपक्ष का नेता, अंतिम फैसला राहुल पर छोड़ा…
शपथ ग्रहण को लेकर कड़े इंतजानम
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक कर्मचारी पूरी तरह से जानकारी दी गई है। दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू परिवार की संपत्ति 5 दिन में ₹870 करोड़ बढ़ी
कैबिनेट में इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह
पिछले दो बार की तुलना में इस बार मोदी मंत्रिमंंडल काफी बदला-बदला दिखेगा। इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के कारण मंत्रिमंडल में इस बार सहयोगियों की भूमिका भी बेहद अहम रहेगी। मोदी सरकार 3.0 का स्वरूप पिछली दो सरकारों की तुलना में बदला हुआ है क्योंकि केंद्र में अब गठबंधन सरकार का दौर लौट आया है। माना जा रहा है कि शिक्षा और संस्कृति के अलावा गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे। वहीं उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट बर्थ मिल सकते हैं। पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं।
स्वामीनारायण संत पर लगा दुष्कर्म का आरोप
जेडीयू कोटे से भी बन सकता है मंत्री
टीडीपी के राम मोहन नायडू, जेडी (यू) के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में से हैं जो नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि ललन सिंह या संजय झा में से किसी एक को जेडीयू कोटे से समायोजित किया जाएगा।
पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे
शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी। मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी।
मोदी ने पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ली, 4 बार सीएम और 2 बार पीएम बने
नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली। 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ लेंगे। वे पहली बार चुनाव नतीजे आने के 5 दिनों के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे। 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर 2019 में दूसरी बार पीएम बनने तक उन्होंने हर बार 6 से 10 दिनों में ही शपथ ग्रहण की है।
शपथ ग्रहण में आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू समेत 7 देशों के लीडर्स
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स शामिल होंगे। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बांग्लादेश की PM शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के PM शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक