नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर हो गई है. कोरोना का कहर बेरोक-टोक बढ़ता ही जा रहा है. कई राज्यो में केस और मौतें के ताबड़तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि अब श्मशान घाटें छोटी साबित हो रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की. इस दौरान PM मोदी ने राज्यों में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली.

PM मोदी ने  मुख्यमंत्रियों से की बात

PM मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से फोन पर बात की. जानकारी के मुताबिक PM ने मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की.

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि महाराष्ट्र पिछले साल से महामारी की चपेट में है. भारत में सबसे ज्यादा महामारी से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. संक्रमण की नई लहर ने भी महाराष्ट्र को झकझोर के रख दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,022 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 898 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत भी हुई है.

पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद ट्वीट में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को ब्रीफ किया कि राज्य सरकार कोविड रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए क्या कदम उठा रही है. अस्पताल के बेड की स्थिति और टीकाकरण अभियान के बारे में भी बातचीत हुई. पीएम मोदी ने तीन दिनों में10 मुख्यमंत्रियों और दो उपराज्यपालों से बात कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का जायजा लिया.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक