शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी ताकत झोंक दी है। वे लगातार एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि पीएम मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ सकते है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी  24 अप्रैल को भोपाल आ सकते है। ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि पीएम मोदी यहां मेगा रोड शो भी करेंगे। 

छिंदवाड़ा में अमित शाह: सुबह राम मंदिर में की पूजा-अर्चना, देश में खुशहाली की कामना की

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो प्रस्तावित है। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी पीएम मोदी के भोपाल दौरे का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले मोदी जबलपुर और बालाघाट में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर चुके है।   

एमपी में चार चरण में होगा चुनाव

  • पहले चरण 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे। 
  • दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा। 
  • तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी। 
  • चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H