Bihar News: पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं. यहां वह पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके साथ ही वह बिहार को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक दो वंदे भारत ट्रेन में से एक भागलपुर से पटना और दूसरी पाटलीपुत्र से मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन तक चलाई जा सकती है.
3 घंटे में तय होगी पटना से भागलपुर की दूरी
बताया जा रहा है कि 15 फरवरी के बाद कभी भी वंदे भारत चलाने के लिए पिटलाइन का टेस्ट भी किया जाएगा. इस ट्रेन के चलने के बाद भागलपुर से पटना के बीच का सफर महज तीन घंटे में ही पूरा होगा. दोनों शहरों के बीच की दूरी 234 किलोमीटर है और इस रूट पर चेयर कार वाली वंदे भारत के शुरू होने की संभावना है. अभी इन दोनों शहरों के बीच सफर करने में औसतन 5 घंटे का समय लगता है.
किसानों को मिलेगा सम्मान
PM मोदी इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई का लाभ उठाने वाले किसानों से संवाद करेंगे. इसके लिए भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और मुंगेर जिलों के किसानों की सूची तैयार की गई है. संयुक्त निदेशक उद्यान राधा रमण ने भागलपुर जिले से 20 किसानों और बांका, कटिहार, पूर्णिया तथा मुंगेर जिलों से 10-10 किसानों के नाम चयनित किए हैं. इन किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार को भेजने के लिए 60 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 12 फरवरी को पटना के बापू सभागार में मनाई जाएगी संत रविदास की जयंती, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें