रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर देशभर के कई स्टेशनों का लोकार्पण प्रस्तावित है, जिनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और रायपुर से सटे उरकुरा स्टेशन भी शामिल हैं।


इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन गुजरात में किया जाएगा, जहां से प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देशभर के स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे।
इस बीच रेल प्रशासन ने उरकुरा स्टेशन के पुनर्विकसित स्वरूप को लेकर कल यानी 19 मई को मीडिया भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें स्टेशन की नई सुविधाओं और आधुनिक ढांचे की जानकारी दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें