PM Modi CG Visit: प्रतीक चौहान. रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो रायपुर समेत प्रदेश के कोई बड़ी सौगात देने वाले है. रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि वे अभनपुर से रायपुर ट्रेन को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए 28 मार्च से ट्रायल शुरू करने की तैयारी रायपुर रेल मंडल ने पूरी कर ली है. वे छत्तीसगढ़ को कुल 1507 करोड़ रुपए की सौगात देंगे.

रेलवे बोर्ड के उच्च पदस्थ सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये कार्यक्रम 3 बजे के बाद प्रस्तावित है, हालांकि इसका ऑफिशियल टाईम अभी आना बाकी है.

रेलवे के सूत्र बताते है कि वे निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाईन (23 किमी, लागत 347 करोड़), राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाईन (31 किमी, लागत 328 करोड़), दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी रेल लाईन ( 16 किमी, लागत 256 करोड़), करगी रोड-सल्का रोड (8 किमी, लागत 95 करोड़), खरसिया-झाराडीह पांचवी रेल लाइन (6 किमी, लागत 80 करोड़) भिलाई से दुर्ग के बीच लिंक केबिन चौथी लाईन (12 किमी 233 करोड़) और  सरगबुंदिया-मड़वारानी तीसरी एवं चौथी रेल लाइन (12 किमी लागत 168 करोड़) कुल 1507 करोड़ के परियोजना की आधारशिला रखेंगे.