PM Modi Chadar Ajmer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह 7:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हुए। 813वें उर्स के मौके पर सुबह 11 बजे यह चादर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश की जाएगी। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन प्रबंध किए हैं ताकि कार्यक्रम में कोई असुविधा न हो। अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
चादर पेश करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजा गया संदेश भी पढ़ा जाएगा। इसके बाद किरेन रिजिजू दरगाह के महफिलखाने में “गरीब नवाज ऐप,” दरगाह के वेब पोर्टल और “ऑपरेशन मैनुअल फॉर कंडक्ट ऑफ उर्स” का लोकार्पण करेंगे।
पहले निजामुद्दीन दरगाह के दर्शन
अजमेर शरीफ यात्रा से पहले किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे। रिजिजू ने कहा, अजमेर जाने से पहले मैंने सोचा कि निजामुद्दीन दरगाह जाना शुभ होगा। मैंने सभी के उज्ज्वल भविष्य और देश में भाईचारे की प्रार्थना की। पीएम मोदी का शांति और सद्भाव का संदेश लेकर मैं अजमेर शरीफ जा रहा हूं।
पिछले साल स्मृति ईरानी ने पेश की थी चादर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद से यह 11वीं बार है जब उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने की परंपरा निभाई है। पिछले साल 812वें उर्स के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जमाल सिद्दीकी ने मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश की थी।
पढ़ें ये खबरें
- Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया
- ‘Delhi में Congress बनाएगी सरकार’, वोटिंग के बीच UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- पूरी ताकत के साथ…
- राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप
- दोस्त ने किया युवती का अपहरण, राजस्थान जाकर की मारपीट, शादी का बनाया दबाव, फिर..
- दो स्कूली गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत, सभी बच्चे सुरक्षित