प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी हो गई है. पीएम मोदी ने गुरुवार शाम से देश के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की थी. पीएम ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी. उन्होंने भगवा वस्त्र पहने हुए थे. उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.
मोदी 30 मई को यहां पहुंचे थे. 31 मई (शुक्रवार) को ध्यान के दूसरे उनकी ध्यान की तस्वीरें सामने आईं थीं. वे भगवा चोला, हाथ में रुद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाए दिखे थे. सुबह उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया, मंदिर की परिक्रमा की और ध्यान मुद्रा में बैठे. मोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उसी जगह ध्यान किया जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.
PM गुरुवार शाम जब कन्याकुमारी पहुंचे थे तो सबसे पहले उन्होंने भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पूजा के दौरान मोदी ने सफेद मुंडु (दक्षिण भारत का एक परिधान) और शॉल पहना था. पुजारियों ने उनसे विशेष आरती कराई. प्रसाद, शॉल और देवी की तस्वीर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक