नई दिल्ली। चीन के साथ हिंसक होते सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को शाम 5 बजे विपक्षी दलों के साथ चर्चा करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दलों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. माना जा रहा है इस बैठक में एक तरह सीमा पर बदलती स्थिति के साथ सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी जाएगी. इस दौरान विपक्षी दलों के अध्यक्ष अपनी ओर से कोई सुझाव भी दे सकते हैं.

बता दें कि सीमा पर सोमवार रात को चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. इस पर विपक्षी दल खासतौर से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. राहुल गांधी ने तो ट्वीट कर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल भी उठाया है.