Karnataka Assembly Election 2023 Result: कर्नाटक में विधानसभा के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. ये चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था. ऐसे में भाजपा को सत्ता में बनाए रखने के लिए पीएम मोदी ने भी चुनावी मैदान में उतरकर जमकर प्रचार किया. लेकिन कर्नाटक में पीएम मोदी का जादू नहीं चला है. अब ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है कि, क्या पीएम मोदी का जादू अब चलना बंद हो गया है ?

PM की तूफानी रैली बेअसर ?

पीएम मोदी के चुनाव प्रचार की बात करें तो उन्होंने राज्य में कुल 25 चुनावी कार्यक्रम किए. इसमें रैली, जनसभा और रोड शो शामिल हैं. पीएम का तूफानी चुनाव प्रचार किया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार का भाजपा को फायदा होता नहीं दिखा. भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने सात दिन में 19 सभाओं को सम्बोधित किया, जिसमें जनसभा और रैली शामिल हैं. इसके अलावा मोदी ने 6 रोड शो किए. इनमें से तीन बेंगलुरु में और एक-एक मैसूरु, कलबुर्गी और तुमकुरु में आयोजित किए गए. जिलेवार कार्यक्रम की बात की जाए तो पीएम मोदी ने 19 जिले कवर किए, जिनमें 164 विधानसभा सीटें पड़ती हैं.

आखिर क्यों नहीं चला मोदी का जादू

कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी का जादू नहीं चला है. जिसके वजह से बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि कर्नाटक में हार की पीछे की वजह वहां के मुद्दों को माना जा रहा है. भाजपा और पीएम मोदी ने इस चुनाव में लोगों के मुद्दों पर बात नहीं की. पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में हिंदुत्व कार्ड का इस्तेमाल किया. साथ ही उनको कांग्रेस ने कितनी बार क्या कहा. वहीं पूरे चुनाव को अंत में बजरंगबली के मुद्दे से भी भुनाने की तमाम कोशिश की. यहां तक की पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में भाषण की शुरुआत हनुमान जी के नारे लगाकर की. लेकिन ये मुद्दा पीएम मोदी और भाजपा के लिए बिल्कुल बेअसर नजर आया. यही वजह है कि मोदी का जादू नहीं चल पाया.

पीएम मोदी ने कहां-कहां किया प्रचार

  1. बीदर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत बीदर जिले से की. यहां उन्होंने हुमनाबाद में जनसभा की. जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं.
  2. विजयपुर: पीएम का दूसरा चुनावी दौरा जिला विजयपुर (बीजापुर) था. यहां प्रधानमंत्री ने एक रैली की. इस जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं.
  3. बेलगावी: बेलगावी जिले के कुदाची और बैलहोंगल में प्रधानमंत्री ने एक-एक जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावा पीएम ने बेलगावी दक्षिण इलाके में रोडशो भी किया. बेलगावी जिले में कुल 18 विधानसभा सीटें पड़ती हैं.
  4. बेंगलुरु: भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक ने अपने चुनावी कैंपेन में चौथा जिला बेंगलुरु शहर को चुना. यहां उन्होंने उत्तर बेंगलुरु क्षेत्र में दो रोड शो किए. इसके अलावा बेंगलुरु शहर में भी एक रोडशो को लीड किया. बेंगलुरु शहर जिले में 28 विधानसभा सीट आती हैं.
  5. कोलार: प्रधानमंत्री का पांचवां चुनावी दौरे वाला जिला कोलार रहा. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इस जिले में छह विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं.
  6. रामनगरम: रामनगरम के चन्नापाटन में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा हुई. रामनगर जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं.
  7. हासन: अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने सातवें जिले के रूप में हासन का चुनाव किया. यहां उन्होंने बेलूर में रैली को संबोधित किया. हासन जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
  8. मैसूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान के बीच दौरा करने के लिए आठवां जिला मैसूर को चुना. यहां उन्होंने एक रोड शो (मैसूर) और एक रैली (नंजनगुड) की. जिले में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र हैं.
  9. चित्रदुर्ग: यहां प्रधानमंत्री ने एक जनसभा की. इस जिले में कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं.
  10. रायचूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें दौरे के लिए रायचूर जिले को चुना. उन्होंने यहां जिले के सिंधनूर इलाके में जनसभा को संबोधित किया. रायचूर जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं.
  11. गुलबर्गा: प्रधानमंत्री का 11वां चुनावी दौरे वाला जिला गुलबर्गा (कलबुर्गी) रहा. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इस जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं.
  12. दक्षिण कन्नड़: भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक ने अपने चुनावी कैंपेन में 12वां जिला दक्षिण कन्नड़ को चुना. यहां उन्होंने मूडबिदरी क्षेत्र में एक रैली की. दक्षिण कन्नड़ जिले में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं.
  13. उत्तर कन्नड़: दक्षिण कन्नड़ के बाद पीएम उत्तर कन्नड़ भी पहुंचे. यहां उन्होंने अंकोला इलाके में एक जनसभा की. इस जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं.
  14. बेल्लारी: बेल्लारी में भी प्रधानमंत्री ने एक रैली को संबोधित किया. बेल्लारी जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
  1. तुमकुरु: तुमकुरु में पीएम की एक जनसभा हुई. तुमकुरु जिले में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र हैं.
  2. बागलकोट: यहां उन्होंने बादामी में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया. इस जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं.
  3. हावेरी: यहां उन्होंने एक जनसभा की. इस जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं.
  4. शिमोग्गा: भाजपा के सबसे बड़े प्रचारक ने अपने चुनावी कैंपेन में 18वां जिला शिमोग्गा को चुना. यहां उन्होंने शिमोग्गा ग्रामीण क्षेत्र में एक जनसभा के जरिए प्रचार किया. शिमोग्गा जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
  5. विजयनगर: पीएम का आखिरी चुनावी कार्यक्रम यहां के होसपेट इलाके में हुआ. होसपेट में उन्होंने एक रैली की. इस जिले में कुल चार विधानसभा सीटें आती हैं.