नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के कथित रूप से मारे जाने की खबर पर तीन घंटे तक चर्चा हुई. रविवार को अजहर के मारे जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. लेकिन जैश ने भी मसूद के जिंदा होने का दावा किया है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड अजहर के मारे जाने की खबरों को खारिज किया है. मसूद के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा कि वह जिंदा है. दरअसल एक रिपोर्ट में कहा गया कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर मारा गया है.
इस बैठक में पीएम मोदी द्वारा अपने आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर बुलाई गई बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश सचिव विजय गोखले शामिल हुए.
मीटिंग में एयर स्ट्राइक के बाद के हालात पर भी चर्चा हुई. भारत की खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि जैश चीफ अजहर की मौत की खबरों में कितनी सच्चाई है. एक अधिकारी ने बताया कि वह आर्मी के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है, इसके अलावा हमारे पास कोई सूचना नहीं है.
बता दें कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. फिर 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में बम गिराए. इसके दूसरे दिन पाक के विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया और भारत के सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 विमान को मार गिराया.
कार्रवाई के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान कि मिग क्रैश हो गया था और वह पीओके में पाक के कब्जे में आ गए थे. हालांकि भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते 1 मार्च को पाक ने अभिनंदन को भारत को सौंप दिया. उन्हें वाघा बॉर्डर के रास्ते लाया गया था.