PM Modi Diwali Celebration Images: पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा में INS विक्रांत (INS Vikrant) पर नौसैनिक योद्धाओं के बीच दिवाली मनाई। वे रविवार को ही यहां पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नौसैनिकों से बातचीत की। उनके साथ गाना गाया, मिठाई खिलाई और डिनर किया। यह 12वीं बार है कि पीएम दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। सभी बहादुर सैनिकों के परिवारों को हार्दिक दीवाली की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने करीब 40 मिनट की स्पीच दी।
एम मोदी ने नौसेना के बहादुर योद्धाओं के बीच दीवाली मनाने को विशेष बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दीवाली मनाते हुए कहा कि आज का दिन अद्भुत है। एक तरफ समुद्र की अनंतता है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर सैनिकों की ताकत। आपके साथ रहकर आपकी सांसों को महसूस करना, आपकी धड़कन सुनना और आंखों में चमक देखना गहरा अनुभव है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि INS विक्रांत सिर्फ एक वॉरशिप नहीं है, बल्कि 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि INS विक्रांत भारत की सेना की क्षमता को दिखाता है और आत्मनिर्भर भारत का एक बड़ा प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आईएनएस विक्रांत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी। आगे अपने संबोधन में कहा कि तीनों सेनाओं के बीच ज़बरदस्त तालमेल ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।
प्रधानमंत्री नेनौसेना को भारतीय महासागर का रक्षक बताया। सैन्य उपकरणों की ताकत देखी, जैसे बड़े जहाज, तेज विमान और पनडुब्बियां. ये लोहे के बने हैं, लेकिन जब आप इन्हें चलाते हैं, तो ये जीवंत हो जाते हैं. कल से आपके साथ हूं, हर पल कुछ नया सीखा। नौसैनिकों की तपस्या देखी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- कल रात आईएनएस विक्रांत पर बिताई रात अवर्णनीय थी. आपके चेहरों पर उत्साह और खुशी देखी। ऑपरेशन सिंदूर को गीतों ‘कसम सिंदूर की’ से चित्रित करने का तरीका भावुक करने वाला था। आपकी मेहनत और समर्पण से सीखा कि यह जीवन कितना कठिन है।

देश को अपना स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिलने का दिन याद दिलाया. उसी दिन नौसेना ने औपनिवेशिक विरासत के प्रतीक को अलविदा कहा। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और दृष्टि से प्रेरित नया ध्वज अपनाया। आज विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का शक्तिशाली प्रतीक है. यह हमारी पहचान को दर्शाता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की बहादुरी से पाकिस्तान हिल गया। विक्रांत का नाम सुनते ही भय फैल गया। नौसेना ने डर का माहौल बनाया, वायुसेना ने अपनी चतुराई दिखाई. सेना की वीरता ने सबको प्रभावित किया.। तीनों सेनाओं का तालमेल रिकॉर्ड समय में जीत दिलाया. यह गर्व का विषय है।

ब्रम्होस का नाम सुनते ही हैरान होते हैं कई देश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब कुछ लोग ब्रह्मोस का नाम सुनते हैं, तो उनके मन में डर पैदा हो जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बताया कि वर्तमान की एनडीए सरकार का लक्ष्य भारत को दुनिया के टॉप डिफेंस एक्सपोर्टर्स में से एक बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से हमारे शिपयार्ड ने 40 से अधिक वॉरशिप और सबमरीन बनाए हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कल INS विक्रांत पर बिताई रात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैंने देखा कि आप सब कितनी एनर्जी और जोश से भरे हुए थे। जब मैंने कल आपको देशभक्ति के गाने गाते हुए देखा, और जिस तरह से आपने अपने गानों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया, कोई भी शब्द उस अनुभव को पूरी तरह से बयां नहीं कर सकता जो एक जवान युद्ध के मैदान में खड़ा होकर महसूस करता है।

दीवाली के पावन अवसर पर नौसेना के साथ होना सौभाग्य. आपके उत्साह ने रात को रोशन किया। ऑपरेशन सिंदूर की कहानी गीतों में सुनकर गर्व हुआ. समुद्र की लहरें और विक्रांत की मजबूती अनंत ऊर्जा देती हैं। परिवारों को याद करते हुए शुभकामनाएं दीं. यह दीवाली यादगार बनेगी।

विक्रांत पर सूर्योदय देखना जीवन का नया अध्याय लगा। नौसेना की ताकत देखकर प्रेरणा मिली। सैनिकों की मेहनत बेमिसाल है। पाकिस्तान को डराने वाली यह शक्ति भारत की शान है। आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा। तीनों सेनाओं का समन्वय ऑपरेशन सिंदूर में चमत्कारिक था. नौसेना ने भय का संचार किया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक