लखनऊ. GST की दरों में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हाल ही में जिन GST सुधारों की घोषणा की गई है इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद देने के लिए मैंने ये प्रेस वार्ता आयोजित की है. ये अब तक के टैक्स रिफॉर्म्स अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है और यह प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट भी है’. NextGenGST से जनता को राहत मिलने जा रही है. इसका सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा.

सीएम ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी कॉमनमैन के लिए महत्वपूर्ण है. अब केवल 5 फीसदी और 18 फीसदी के टैक्स ही मुख्यत: रहेंगे. जिससे देशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी. इस Tax Reform से रसोई, किसान, घर के निर्माण से लेकर, बड़े-बड़े हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के साथ ही साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ाने वाले उद्यमियों को भी लाभ होने वाला है. जितनी भी घरेलू सामग्री हैं, इन पर अब केवल 5% या 0 टैक्स होगा. स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी हुई GST को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : देश बचाना है तो भाजपा को…अखिलेश यादव ने जनता से की बड़ी अपील, सरकार पर हमला करते हुए लगाए गंभीर आरोप

योगी ने आगे कहा कि हमारे हस्तशिल्पियों, कारीगरों के जो भी प्रोडक्ट होंगे, उन पर अब GST की दर केवल 5% होग. हमारी GST बढ़ी तो उत्तर प्रदेश ने व्यापारिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले व्यापारी को 10 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा का कवर दिया. हमने 2017-18 से अब तक 1663 व्यापारी परिवारों को 152 करोड़ रुपये से ज्यादा की बीमा राशि राशि का वितरण कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के द्वारा जीएसटी के 4 स्लैब को दो करना, इसमें व्यापक रिफॉर्म के माध्यम से आम उपभोक्ता को राहत दी गई है ये पीएम की तरफ से दिवाली का तोहफा है.

यूपी में अब 6 शहरों में मेट्रो है- योगी

योगी ने कहा कि हम जब सरकार में आए थे तब यूपी में एक भी शहर में मेट्रो का संचालन नहीं होता था. आज उत्तर प्रदेश में 6 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में 2 एयरपोर्ट संचालित थे. आज उत्तर प्रदेश में 16 एयरपोर्ट संचालित हैं. गौतमबुद्ध नगर में बन रहे देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट को इस वर्ष के अंत तक संचालित करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हम 7 एक्सप्रेसवे बनाने में सफल हुए हैं, 6 एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं.