पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने मंच से बेहद भावुक होते हुए कहा कि बिहार में जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की मां बहन और बेटियों का अपमान है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि मेरी मां राजनीति में नहीं थीं अब इस दुनिया में भी नहीं हैं, फिर भी उन्हें कांग्रेस और आरजेडी के मंच से भद्दी गालियां दी गईं। मेरी मां ने मुझे देश सेवा के लिए भेजा, मेरे लिए कुछ नहीं चाहा, बल्कि सिर्फ देश के लिए जिया। पीएम मोदी ने कहा कि एक गरीब मां के बेटे को आपने इस लायक बनाया, यही बात नामदारों को पच नहीं रही। कांग्रेस को लगता है कि काम करने वाले लोग गालियों के हकदार हैं। उन्होंने मुझे भी कई बार गालियां दी हैं, लेकिन जब मेरी दिवंगत मां को अपशब्द कहे गए, तो यह मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे देश के लिए पीड़ादायक है।

पीड़ा और त्याग को समझ ही नहीं सकते

भावनात्मक लहजे में पीएम ने कहा कि बिहार के संस्कारों में मां को भगवान से भी ऊपर माना जाता है। ये शाही खानदान के लोग जो चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, मां की पीड़ा और त्याग को समझ ही नहीं सकते। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों के बैंक खातों में 105 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

1000 करोड़ की योजना जीविका दीदियों के लिए समर्पित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को हमेशा प्राथमिकता दी है। 2006 में जीविका की शुरुआत हुई, 2013 से महिलाओं को पुलिस में 35% आरक्षण मिला और आज 1000 करोड़ की योजना जीविका दीदियों के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के साझा संदेश ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और सामाजिक सम्मान को नया आयाम देने का भरोसा जताया।