PM Modi On Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार में आज (शुक्रवार) को आए भूकंप के जोरदार झटकों से एशिया के पांच देशों की धरती कांप उठी। ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही। भूकंप से कई देशों में व्यापक जान-माल की हानि होने की सूचना है। भूकंप पर बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने और सोशल मीडिया पर इस संकट की घड़ी में प्रभावित देशों के साथ भारत की पूर्ण सहानुभूति व्यक्त की।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत ने सभी संभव सहायता प्रदान करने का वचन दिया है। इस संदर्भ में, भारतीय अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। साथ ही, विदेश मंत्रालय (MEA) से म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।
भारत ने अपनी ओर से इस आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के अधिकारियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए अलर्ट रहने की निर्देश दिए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों से संपर्क बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।
म्यांमार में ढही मस्जिद, 20 की मौत
म्यांमार के मांडले में भूकंप से एक मस्जिद भी ढह गई। बीएनओ न्यूज ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि इसके मलबे में दबकर कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।

बैंकॉक एयरपोर्ट 2 घंटे के लिए बंद, ट्रेन सर्विस सस्पेंड
भूकंप से तबाही मचने के बाद बैंकॉक में एहतियातन पहले ट्रेन सर्विस को अस्थायी रूप से बंद किया गया, उसके बाद अब बैंकॉक का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं थाईलैंड की राजधानी में आए इस भूकंप के बाद बैंकॉक में ट्रेन सर्विस अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक