Almora Road Accident: अल्मोड़ा के मर्चुला के पास हुए हादसे में मृतकों की संख्या 36 पहुंच गई है. जबकि कई लोग घायल हैं. इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के लिए आयुक्त कुमाऊं मंडल को निर्देश दिया है. वहीं इस दुर्घटना को लेकर पीएम नरेंद्र, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.

इसे भी पढ़ें- अल्मोड़ा बस हादसा अपडेट : मृतकों की संख्या हुई 36, सीएम धामी ने दिया मजिस्ट्रियल जांच का निर्देश, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बता दें कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, वहीं 18 घायल बताए जा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m