दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और रविवार की सुबह उन्होंने घर पर ही प्रयागराज मे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि केशरी नाथ त्रिपाठी जी को उनकी सेवा और बुद्धि के लिए सम्मान दिया जाता था. वे संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने यूपी में भाजपा के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और राज्य की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की. उनके निधन से आहत हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.
इसे भी पढ़ें- CEO ग्रेनो प्राधिकरण की बढ़ी मुश्किलें, रितु माहेश्वरी को जेल भेजने के आदेश जारी
सीएम योगी ने भी केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर दुख जताया है. CM योगी ने कहा, ”वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”
इसे भी पढ़ें- आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे CM योगी, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘सुफलाम’ कार्यक्रम में होंगे शामिल
पूर्व राज्यपाल के निधन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ”भाजपा के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उ0प्र0 के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक आदरणीय पं0 केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ. भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवन भर कार्य करने वाले पंडित जी का निधन पार्टी व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”
इसे भी पढ़ें- 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे RSS के सरकार्यवाह होसबाले, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे मंथन
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है, ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व शुभ चिंतकों को इस दुःख को सहन की शक्ति प्रदान करे.
इसे भी पढ़ें- UP Politics : सपा के कद्दावर नेता सुभासपा में शामिल, ओपी राजभर ने कहा- SP ने मेरे साथ किया धोखा
केशरी नाथ त्रिपाठी 3 बार विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे. 10 नवंबर 1934 को उनका जन्म हुआ था. उन्होंने जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम के राज्यपाल का भी प्रभार था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक