PM Modi On Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारतीय सेना (Indian Army) की एयर स्ट्राइक पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। पाकिस्तान (Pakistan) में देर रात भारत (India) की तरफ से किए गए हमले को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए गर्व का पल कहा है। बुधवार देर रात 1 से डेढ़ बजे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट के सभी सदस्यों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। कैबिनेट ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना भरोसा जताया है।

‘काश मैं भी मारा जाता…’ फूट-फूटकर रोया आतंकी मसूद अजहर, ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 14 लोगों की हुई मौत, जारी की चिट्ठी

कैबिनेट मीटिंग में पीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने तैयारी के मुताबिक बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। ये हमारे लिए गर्व का पल है। प्रधानमंत्री ने सेना की सराहना की। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है।

ऑपरेशन सिंदूरः भारत के एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों का खात्‍मा, मोस्टवांटेड रऊफ असगर भी गंभीर रूप से घायल

ये भी जानकारी सामने आई है कि राजनाथ सिंह ने कैबिनेट के ऑपरेशन सिंदूर पर मीटिंग में सभी को जानकारी दी। सभी कैबिनेट सदस्यों ने मेज़ थपथपाकर बधाई दी। पीएम का भाव तटस्थ था.पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि ये करना ही था। पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था। हमें अपनी सेना पर गर्व है।

घुटनों पर आया पाकिस्तानः जंग से पहले ही PAK ने घोषित किया ‘युद्धविराम’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हम कुछ नहीं करेंगे

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोश लोगों की हत्या का भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकियों से बदला ले लिया है। पहलगाम हमले 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदर के तहत पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हो गए हैं। वहीं 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने का खबर है।

Operation Sindoor: 25 मिनट में 9 आतंकी कैंप तबाह… कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक-एक डिटेल

करीब 25 मिनट चला पूरा ऑपरेशन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाईदेर रात की, उस बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए आज रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस वार्ता भी हुई। प्रेस ब्रीफिंग में शामिल रहीं भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत के सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात 1 बजकर पांच मिनट से डेढ़ के करीब अपना ऑपरेशन पाकिस्तान में किया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर हैं। वहीं पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पहलगाम आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरीः धर्म पूछा, कलमा पढ़ने को कहा और गोली चला दी, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारी गोली, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m