केरल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात दी. उन्होंने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन (Thiruvananthapuram Central Station) पहुंचकर तिरुवनंतपुरम-कासरगोड के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा पीएम केरल को दो और सौगात देने जा रहे हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस (water metro service) का भी उद्घाटन करेंगे. पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं. वहीं तीसरी सौगात के रूप में मोदी तिरुवनंतपुरम में ही देश का पहला डिजिटल साइंस पार्क का भी शुभारंभ करेंगे.

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जैसे 11 जिलों को जोड़ेगी. वहीं वाटर प्रोजेक्ट के पहले चरण में हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स से व्याटिला-कक्कनाड़ टर्मिनल्स तक सर्विस शुरू की जाएगी। यात्री ‘कोच्चि-1’ कार्ड के जरिए कोच्चि मेट्रो (Kochi Metro) और वाटर मेट्रो (Water Metro) दोनों में यात्रा कर सकते हैं.