नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को 10 और नई वंदेभारत ट्रेनों की सौगात दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 10 नई वंदे भारत ट्रेनों और अन्य ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल भी मौजूद रहे.
10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
1. मैसूरु-डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई) Mysuru – Chennai
2. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम (Secunderabad – Visakhapatnam)
3. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल (Ahmedabad – Mumbai Central)
4. पटना-लखनऊ (Patna – Lucknow)
5. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना (New Jalpaiguri – Patna)
6. लखनऊ-देहरादून (Lucknow – Dehradun)
7. पुरी-विशाखापत्तनम (Puri – Visakhapatnam Lalluram.com)
8. रांची-वाराणसी (Ranchi-Varanasi)
9. खजुराहो- दिल्ली (निजामुद्दीन) Khajuraho – Delhi (Nizamuddin)
10. कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु (Kalaburagi – Sir M Visvesvaraya Terminal Bengaluru)