PM Modi France Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस के दौरे पर पेरिस पहुंच गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने एलिसी (Elysee) पैलेस में डिनर में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति मैक्रॉन ने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाकर स्वागत किया। डिनर पर पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। इससे पहले पीएम ने पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पेरिस पहुंचे। मंगलवार को मैक्रों के साथ AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। साथ ही भारत-फ्रांस के के रिश्ते को नया आयाम देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली के नए CM का नाम तय, प्रवेश वर्मा पर BJP और संघ में बनी सहमति!
PM मोदी सोमवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे। पेरिस के ओर्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने मौजूद भारतीयों से मुलाकात की।प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने सोमवार रात मशहूर एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का आयोजन किया था। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहे। PM मोदी का यह सातवां फ्रांस दौरा है।
ओखला सीट से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR, तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
पीएम ने मैक्रों से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरें साझा कर पीएम ने लिखा, ‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। पीएम मोदी जब पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे तो उस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया और पीएम की एक झलक पाने के लिए पेरिस की सड़कों पर इंतजार करते दिखे तो पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पीएम लोगों के बीच गए और इस जोरदार स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताया है।
पीएम ने जताया आभार
पीएम ने भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, पेरिस में एक यादगार स्वागत! सर्द मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोक सका। हमारे प्रवासी भारतीयों के प्रति मैं आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए हमें उन पर गर्व है!
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया। फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबलेकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे
मोदी और मैक्रों प्रतिनिधिमंडल स्तर पर भी बातचीत करेंगे और भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे। बुधवार को, दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारगुएज युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। वह मार्सिले में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। मोदी और मैक्रों कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना, अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) का स्थल है। अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है। मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे।
AI एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पेरिस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि दुनिया भर के यूजर्स के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित करते हुए एआई को अधिक समावेशी बनाया जा सके। यह एआई के संयुक्त रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने पर भी फोकस करता है। ये समिट ऐसे वक्त में हो रही है जब चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने अपनी लो-कॉस्ट वाले और सटीक एआई उत्पाद का अनावरण किया है, जो अपने अमेरिकी समकक्ष ओपन एआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे रहा है।
भारत -फ्रांस CEO फोरम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इसके बाद भारत -फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी मार्सिले में माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे।
आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक