PM Modi France visit: पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के तीन और अंतिम दिन (मंगलवार देर रात) राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ मार्से (Marseille) पहुंचे हैं। यहां दोनों नेता इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) प्रोजेक्ट का दौरा करेंगे। इसके अलावा वर्ल्ड वॉर के दौरान जान गंवाने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वार्ता से पहले मार्से में भारत का वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा। इसके बाद वे मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम (India-France CEO Forum) में भी हिस्सा लिया। उन्होंने फोरम को भारत-फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड्स का ठिकाना है। इस फोरम के जरिए दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलती है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस रूम में एक अद्भुत ऊर्जा, उत्साह को महसूस कर रहा हूं। ये सिर्फ एक बिजनेस इवेंट नहीं है, बल्कि भारत और फ्रांस के बेस्ट बिजनेस माइंड का संगम है। इस दौरान उन्होंने इनोवेट, कोलैबोरेट और इंटीग्रेटेड का मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी से निवेश के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। भारत में हमने एआई, सेमीकंडक्टर और क्वांटम मिशन शुरू किए हैं। रक्षा के क्षेत्र में हम मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड को बढ़ावा दे रहे हैं और आप में से अधिकांश लोग भी इनसे जुड़े हुए हैं। अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में हम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोल दिया गया है। हम भारत को वैश्विक बायो-टेक पावर हाउस बनाने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने बड़े ऑर्डर दिए हैं और हम 120 नए एयरपोर्ट खोलने की ओर अग्रसर हैं, यह दर्शाता है कि भारत में संभावनाओं की कोई सीमा नहीं है।
दिल्ली को मिलेगी महिला सीएम! रेस में शामिल इन चार महिला विधायकों से किसपर दांव खेलेगी BJP?
2047 रोडमैप का जिक्र किया
पीएम मोदी ने 2047 रोडमैप का जिक्र करते हुए कहा, “भारत और फ्रांस केवल लोकतांत्रिक मूल्यों से ही नहीं जुड़े हैं। हमारी दोस्ती की नींव डीप ट्रस्ट, इनोवेशन और जन कल्याण की भावना पर आधारित है। हमारी साझेदारी केवल दोनों देशों तक ही सीमित नहीं है। हम वैश्विक समस्याओं और चुनौतियों के समाधान में मिलकर सहयोग दे रहे हैं। मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए 2047 रोडमैप बनाया था। उस पर चलते हुए हम हर क्षेत्र में सहयोग को व्यापक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक