सुधीर दंडोतिया/ मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने वर्चुअल रिमोट दबाकर 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े।
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को दी ये बड़ी सौगातें-
- 5512.11 करोड़ रुपये की लागत से अपर नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।
- 762.93 करोड़ रुपये की लागत से 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन।
- 939 करोड़ रुपये की लागत से 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास।
- 29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड़ रुपये की लागत के आधार संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास।
- 222.81 करोड़ रुपये की लागत से मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
- 186.70 करोड़ रुपये की लागत से प्लग एंड प्ले पार्क इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
- 99.14 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर (जग्गीखेडी फेस-2) जिला मंदसौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
- 93 करोड़ रुपये की लागत से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 में अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।
- 111 करोड़ रुपये की लागत से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन।
- 527 करोड़ रुपये की लागत के 5 मार्ग एवं रिडेंसिफिकेशन के तहत 111 करोड रुपए के भावनाओं का भूमिपूजन।
- 809.67 करोड़ रुपये की लागत की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण।
- 723.50 करोड़ रुपये की लागत से जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो (15 एमटीपीए) एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
- 670.19 करोड़ रुपये लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो (10 एमटीपीए), एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन।
- 93 करोड़ रुपये की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण किया।
- पोवारखेड़ा – जुझारपुर- अप दिशा में एकल लाइन फ्लाई ओवर का लोकार्पण।
- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धौर्रा- आगासोद तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण।
- सुमावली-जौरा अलापुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण।
- मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ।
- भारतीय कालगणना का पुनर्स्थापन विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के माध्यम से मध्यप्रदेश को कृषि, सिंचाई से लेकर विकास तक की कई सौगातें मिलीं हैं। आज पीएम मोदी की मौजूदगी में बिजली, पानी, सड़क बायपास से लेकर कई ग्रामीण विकास के नवाचार एमपी को मिले हैं। महाकाल लोक के साथ हमने धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ाने का भी काम किया है। 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन दुनिया ने देखा अब पीएम मोदी के जरिए दुनिया भारत में एक बार फिर सुसाधन देख रही है।
डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कर रही काम
सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कल से ही एमपी में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू हो रहा है। ये हमारे लिए गौरवशाली विरासत है। बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए महत्व का केंद्र थी लेकिन काल के प्रभाव में उसे भुला दिया गया। अब एक बार फिर उज्जैन में काल चक्र बदल रहा है और विक्रम वैदिक घड़ी की स्थापना हो रही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक