PM Modi in Bhagalpur: पीएम मोदी आज सोमवार (24 फरवरी) को भागलपुर पहुंचे. तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से किसानों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने भागलपुर से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किया. इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं. बिहार के किसानों के खाते में 1,600 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे.

पीएम ने नीतीश को बताया लाडला मुख्यमंत्री

इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ किया. भागलपुर के पौराणिक महत्व का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में वहां मौजूद लोगों को प्रणाम किया. संबोधन के दौरान बिना नाम लिए पीएम ने लालू यादव पर भी हमला बोला. वहीं, नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया.

उन्होंने कहा कि, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. एनडीए सरकार ने स्थिति को बदला है. सैकड़ों बरसों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है. हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी.

यह खुशी की बात है- सीएम नीतीश

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर में मंच को संबोधित करते हुए कहा कि, यह खुशी की बात है कि पीएम मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार से देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल है. यह केंद्र सरकार की अहम योजना है, जिसमें सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है.

सीएम ने आगे कहा कि, हमारा शुरू से कृषि पर जोर देने का लक्ष्य रहा है. इसलिए कृषि रोड बनाकर कृषि के विकास के लिए काम किया गया. यह मैप लागू करने से कृषि का विकास हुआ है. इसके अलावा दूध, अंडा और मछली उत्पादन भी बढ़ा है. पहले यहां हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे और अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं.

मखाने का माला पहनाकर किया पीएम का स्वागत

बता दें कि पीएम मोदी को मखाने का माला पहनाकर NDA के नेताओं ने उनका स्वागत किया. मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- खेत की सिंचाई के लिए अब बिहार के किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी, योजना को लेकर मंत्री संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान