Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को लगातार बड़ी सौगातें मिल रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार को एक और बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को अवसरों की कमी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “बिहार की अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के पास अवसरों की कोई कमी न रहे, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल की शुभारंभ करूंगा।”
दरअसल, प्रधानमंत्री आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वह इस नए सहकारी संस्थान के बैंक खाते में सीधे 105 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित करेंगे, जिससे संस्था को मजबूत वित्तीय आधार मिलेगा।
ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा सस्ता लोन
यह नया संगठन राज्य के प्रमुख ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम ‘जीविका’ से जुड़ी महिलाओं के लिए सस्ती और आसान वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए महिलाएं अब महंगे माइक्रोफाइनेंस संस्थानों पर निर्भर नहीं रहेंगी और उन्हें कम ब्याज दर पर बड़े लोन मिल सकेंगे। इस संस्था में सभी क्लस्टर-स्तरीय फेडरेशन को सदस्य बनाया जाएगा। यह पहल केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से शुरू की गई है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म और टैबलेट वितरण
पूरी प्रणाली को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए करीब 12,000 सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टैबलेट दिए जा रहे हैं, जिससे महिलाएं वित्तीय सेवाओं तक आसानी से पहुंच सकें। इस कार्यक्रम को राज्यभर की लगभग 20 लाख महिलाएं लाइव देखेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम बिहार में महिलाओं के वित्तीय समावेशन, सशक्तिकरण और सामुदायिक उद्यमिता को नई दिशा देगा।
ये भी पढ़ें- इंजीनियरों के घरों से निकले 𝟓𝟎𝟎, 𝟑𝟎𝟎 और 𝟏𝟎𝟎 करोड़, तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला, पूछा- क्या आप भी सुबह-शाम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें