NDA Parliamentary Party Meeting: शीतकालीन सत्र के 7वें दिन यानी आज, मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत सभी एनडीए सांसद शामिल हुए। बैठक में बिहार चुनाव में शानदार जीत के लिए NDA नेताओं ने पीएम मोदी का सम्मान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को संबोधित किया और कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने हर क्षेत्र में सुधारों पर जोर दिया। पीएम ने सांसदों से कहा कि वे लोगों का जीवन आसान बनाएं और कानून जनता की सुविधा के लिए हों।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सारे सांसदों को देश के अपने राज्य के लिए क्षेत्र के लिए क्या क्या करना है उस पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही रिफॉर्म पर जोर दिया। केवल आर्थिक नहीं बल्कि हर क्षेत्र में रिफार्म में होने चाहिए। पीएम ने सांसदों से कहा कि लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम करे।

पीएम मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए काम करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि रूल्स रेगुलेशन अच्छा है. लेकिन, जनता को परेशानी नहीं होना चाहिए. कानून जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए है। खेल कूद को लेकर कहा है तेजी से और काम हो। उन्होंने सांसदों से युवाओं से जुड़ने का भी आग्रह किया।

किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम पर 2 दिन की चर्चा का नेतृत्व करेंगे। कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम पर चर्चा चुनाव की वजह से हो रही है. ऐसा कहना गलत है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् के 150 साल पूरे हुए हैं. यह तारीख हमने तय नहीं की है। जन्मदिन आगे-पीछे नहीं मनाए जाते। फिर इसे राजनीति से क्यों जोड़ा जा रहा है?

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m