प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) आज कर्नाटक (KARNATAKA) के दौरे पर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन (KSR RAILWAY STATION) पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। गौरतलब है कि, जब प्रधानमंत्री का काफिला रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहा था, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उन्होंने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी अपनी कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
22 हज़ार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास
इसके अलावा पीएम मोदी बेंगलुरु और राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। जो आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी।
मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर्नाटक के गर्वनर थावर चंद गहलोत, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ ट्रेन में सफर भी किया।
इस मेट्रो लाइन की लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,160 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।
कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा
बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय करते हुए यह इन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है। यह केएसआर बंगलूरू से बेलगावी तक लगभग 1 घंटा 20 मिनट और बेलगावी से केएसआर बंगलूरू तक 1 घंटा 40 मिनट बचाती है। यह ट्रेन भारत के सिलिकॉन सिटी, बंगलूरू को बेलगावी से जोड़ती है। उद्घाटन के बाद एक विशेष उद्घाटन ट्रेन (06575) केएसआर बंगलूरू से बेलगावी के लिए चली, यह सुबह 11:15 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 8:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी। यह यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी।
‘पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा’
बंगलुरु में मेट्रो लाइन के उदघाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को सम्बोधित किया। यहाँ उन्होंने कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बंगलूरू आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा।
‘भारत को वैश्विक आईटी नक्शे पर गर्व से स्थापित किया’
पीएम मोदी ने कहा कि बंगलूरू को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं, जो न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बन चुका है। एक ऐसा शहर… जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है। एक ऐसा शहर… जिसने ग्लोबल आईटी मैप पर भारत का परचम लहराया है। हम बंगलूरू को नए भारत के उदय का एक सच्चा प्रतीक बनते हुए देख रहे हैं। एक ऐसा शहर जिसने भारत को वैश्विक आईटी नक्शे पर गर्व से स्थापित किया है। बंगलूरू की उल्लेखनीय सफलता की कहानी के पीछे प्रेरक शक्ति इसके लोगों की असाधारण प्रतिभा और सरलता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक