गयाजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

भीड़ जुटाने का लक्ष्य

कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सत्ताधारी दल की ओर से बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। अनुमान है कि करीब पांच लाख लोग इस जनसभा में शिरकत करेंगे। सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि झारखंड से भी लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंचेंगे। इस भीड़ के कारण जिले में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका है।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

इसी संभावित भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए गया के डीएम शशांक शुभंकर ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 22 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में साफ कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस दिन शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की जा रही है। पूरे जिले में ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि जनसभा स्थल तक आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो। वहीं, अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहनों के लिए विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया है।

जनसभा को लेकर उत्साह

स्थानीय स्तर पर लोगों में प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। गयाजी की यह रैली सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि विकास योजनाओं की सौगात के लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें