PM Modi Ghana Visit: पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है। राजधानी अक्करा में एक कार्यक्रम के दौरान घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया साथ ही इस सम्मान के लिए घाना का आभार जताया।

हरियाणा रोडवेज बस के आगे रईसजादे फॉर्च्यूनर चलाते हुए लहरा रहे थे पिस्टल; ड्राइवर ने हॉर्न दिया, नहीं साइड दिया तो उतरकर लगाया चांटे पर चांटा, देखें वीडियो

पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में हम Security through solidarity के मंत्र को लेकर आगे बढ़ेंगे।उन्होंने ऐलान किया कि घाना के साथ सशस्त्र बलों की ट्रेनिंग, समुद्री सुरक्षा, डिफेंस सप्लाई और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाया जाएगा।

GST Revision: तंबाकू, शराब, कोल्ड ड्रिंक और लग्जरी कारें हो सकती हैं महंगी, कंपनसेशन सेस हटाकर हेल्थ और क्लीन एनर्जी सेस लाने की तैयारी

राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों का दिल से आभार प्रकट करता हूं। मैं इस सम्मान को 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं। यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को, उनके उज्ज्वल भविष्य को, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को तथा भारत तथा घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं।

दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन? Dalai Lama बोले- चीन को मेरा उत्तराधिकारी चुनने का हक नहीं, गुस्से में लाल ड्रैगन, दे डाली धमकी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘मुझे ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए मैं घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है, जिससे भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक विश्वसनीय मित्र और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा’।

दिल्ली पुलिस ने 45 दिन पहले जिसे भेजा था बांग्लादेश, फिर छापे में उसी घर से पकड़ाया, सामने आई अजब कहानी

घाना के राष्ट्रपति को दिया भारत आने का निमंत्रण

घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का आमंत्रण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “… मैं कल भारतीय समुदाय के साथ अपनी बैठक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। राष्ट्रपति महोदय, आप भारत के घनिष्ठ मित्र हैं. आप भारत को बहुत अच्छी तरह जानते हैं। मैं आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप हमें भारत में आपका स्वागत करने का अवसर देंगे। एक बार फिर, मैं घाना सरकार और घाना के सभी लोगों को उनके शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।

‘अगर रेप हुआ, तो गर्दन पर ‘लव बाइट’ के निशान क्यों?’, कोलकाता एलएलबी छात्रा गैंगरेप मामले में आरोपी का सनसनीखेज दावा

प्रधानमंत्री मोदी का हुआ भव्य स्वागत

इससे पहले पीएम मोदी ने घाना की सरजमीं पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और  21 तोपों की सलामी दी गई। भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।

Japan Airlines: 10 मिनट में 26000 फीट नीचे गिरा जापान एयरलाइंस का बोइंग विमान, 191 यात्री भगवान को करने लगे याद और अपनों को लिखने लगे आखिरी मैसेज, देखें वीडियो

भारत-घाना के बीच 4 अहम समझौते

इससे बाद पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बैठक की। वार्ता के बाद भारत और घाना के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच हुए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और उन्होंने भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का निर्णय लिया हैं।

4 अहम समझौते:

  1. संस्कृति के आदान प्रदान के  कार्यक्रम पर MoU: कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत के क्षेत्र में आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए.
  2. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (GSA) के बीच MoU: मानकीकरण और प्रमाणन में सहयोग के लिए.
  3. ITAM (घाना) और ITRA (भारत) के बीच MoU: पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में सहयोग के लिए.
  4. संयुक्त आयोग बैठक पर MoU: उच्च स्तरीय संवाद को संस्थागत रूप देने और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा के लिए.

शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m