PM Modi Greets Nation On New Year-2026: नए साल-2026 का आगाज हो चुका है। घड़ी की सुइयों ने 2026 की पहली टिक-टिक की तो पूरा देश जश्न में डूब गया। साल बदलने के साथ भावनाओं, उम्मीदों और रंगों का महासंगम दिखा. कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दशवासियों को नए साल की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक मे माध्यम से स्पेशल मैसेज भी दिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए। सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
उन्होंने आगे संस्कृत का श्लोक लिखा- ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः। स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च ॥ इसका हिंदी में अर्थ हुआ- ज्ञान, वैराग्य, धन, शौर्य, शक्ति, बल, स्मृति तथा स्वतंत्रता, कौशल, दीप्ति, धैर्य एवं कोमलता से युक्त होना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में साल 2026 का आगाज हो चुका है। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने 2026 में एंट्री की, जहां ऑकलैंड के स्काई टावर पर भव्य आतिशबाजी हुई। जापान, चीन, सिंगापुर, UAE, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में आतिशबाजी और पारंपरिक आयोजनों के साथ नया साल मनाया गया। अलग-अलग टाइम जोन के कारण भारत से पहले 29 देशों में 2026 का स्वागत हुआ। वहीं दिल्ली में इंडिया गेट पर लोगों ने काउंटडाउन के साथ नए साल का स्वागत किया, जबकि जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बीच जश्न मनाया गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


