कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर के चुनावी दौरे पर हैं जहां वे रोड शो करेंगे और बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर एक-एक कार्यकर्ता तैयारियों में जुटा है। पीएम मोदी आज प्रदेश की संस्कारधानी पहुंच रहे हैं लेकिन उनका जबलपुर से कोई नया रिश्ता नहीं है बल्कि काफी पुराना नाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई बार जबलपुर आ चुके हैं। आज भी पीएम मोदी को जानने वाले उनके दिल के करीब कुछ लोग जबलपुर में है जिनमें एक शख्स कमल ग्रोवर भी हैं। कमल ग्रोवर वह शख्स हैं जिनके यहां पीएम मोदी खाना खाया करते थे और उनके साथ चुनावी सभा में जाया करते थे। यही नहीं, कमल ग्रोवर से चुनाव में हार और जीत पर भी चर्चा किया करते थे। आज भी खट्टी मीठी यादों के साथ पीएम मोदी इनके जहन में रहते हैं। कमल ग्रोवर समाजसेवी और व्यवसाई हैं।
समाजसेवी और उद्योगपति कमल ग्रोवर बताते हैं कि प्रधानमंत्री जब 90 के दशक में जबलपुर आते थे उनके साथ कई सारी चुनावी सभा करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की निर्णय लेने की क्षमता आज से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बनने के पहले से थी। यही नहीं जो लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे और वेशभूषा पर सवाल उठाते हैं, वह वेशभूषा उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं बल्कि जब नरेंद्र दामोदर भाई थे तब भी वह इतने ही अप टू डेट तरीके से रहा करते थे।
उन्होंने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी उस समय भी जब चुनावी सभाएं करते थे तो एक-एक सीट का हार और जीत का गणित अपने हाथों में रखा करते थे। स्थितियां कैसी भी रही हो, कितनी भी विपरीत रही हो, नरेंद्र मोदी कभी उनसे पीछे नहीं हटते थे बल्कि उनसे लड़कर त्वरित निर्णय लेकर उनका समाधान करते थे।
उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ की पुरानी तस्वीरें हैं जो यह बयां करती है कि दोनों ने संघर्ष का समय एक साथ गुजारा है। यही नहीं, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी, वर्तमान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे कई हस्तियों के साथ भी उनकी फोटो है। जिससे यह मालूम होता है कि हर एक राजनेता के साथ उनकी अच्छी मित्रता रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक