प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ बैठक की, जिसमें भारत को ग्लोबल AI लीडर बनाने पर जोर दिया गया. आगामी इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले हुई इस चर्चा में ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ AI मॉडल विकसित करने की बात कही गई. इस बैठक में AI for ALL: Global Impact Challenge के लिए चयनित 12 भारतीय AI स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी. ये स्टार्टअप्स भारतीय भाषा आधारित फाउंडेशन मॉडल, मल्टी-लिंगुअल LLMs, स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-ऑडियो और टेक्स्ट-टू-वीडियो तकनीक, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग के लिए जनरेटिव AI आधारित 3D कंटेंट, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मैटेरियल रिसर्च, हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स और मेडिकल रिसर्च जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने घर 7, लोक कल्याण मार्ग पर इंडियन AI स्टार्टअप के साथ राउंडटेबल मीटिंग की अध्यक्षता की. अगले महीने भारत में इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 होने वाली है. इसमें 12 इंडियन AI स्टार्टअप ने समिट में ‘AI फॉर ALL: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज’ के लिए क्वालिफाई किया है. पीएम मोदी ने इनके साथ राउंडटेबल बैठक की और विचार-विमर्श किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा देश की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय AI मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा प्राइवेसी सिद्धांतों पर आधारित हों. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स को भारत से ग्लोबल लीडरशिप की ओर भी काम करना चाहिए और कहा कि भारत दुनिया भर में किफायती AI, समावेशी AI और किफायती इनोवेशन को बढ़ावा दे सकता है.

AI स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि AI सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है और भविष्य में इसकी अपार संभावनाएं हैं. स्टार्टअप्स ने यह भी कहा कि अब AI इनोवेशन और उसके उपयोग का वैश्विक केंद्र धीरे-धीरे भारत की ओर शिफ्ट हो रहा है. AI स्टार्टअप के प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत अब AI डेवलपमेंट के लिए एक मजबूत और अच्छा माहौल देता है, जिससे देश ग्लोबल AI मैप पर मजबूती से आ गया है.

प्रधानमंत्री ने मीटिंग के दौरान, समाज में बदलाव लाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत अगले महीने इंडिया AI इम्पैक्ट समिट होस्ट करेगा, जिसके जरिए देश टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत AI का इस्तेमाल करके बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय AI मॉडल अलग होने चाहिए और उन्हें स्थानीय और स्वदेशी कंटेंट और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्टार्टअप और AI एंटरप्रेन्योर भारत के भविष्य के को-आर्किटेक्ट हैं और कहा कि देश में इनोवेशन और बड़े पैमाने पर इम्प्लीमेंटेशन दोनों के लिए बहुत ज्यादा क्षमता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया के सामने एक अनोखा AI मॉडल पेश करना चाहिए जो मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड की भावना को दिखाता हो.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m