PM Modi in Banswara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में राज्य को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश के लिए 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिनमें से अकेले राजस्थान को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की योजनाएं मिलीं। इन परियोजनाओं का असर ऊर्जा, पानी, परिवहन और रोजगार जैसे अहम क्षेत्रों पर सीधा पड़ेगा और राज्य की विकास यात्रा को नई रफ्तार मिलेगी।

कार्यक्रम की सबसे बड़ी घोषणा रही 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना। यह राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट होगा और इसे देश के ऊर्जा मानचित्र पर मील का पत्थर माना जा रहा है। इस परियोजना के जरिए राजस्थान न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि पूरे उत्तर भारत को भी इसका लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट की पावर ट्रांसमिशन लाइन का शिलान्यास किया। लोकार्पण में 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं, 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क और 895 मेगावाट क्षमता के कई सौर संयंत्र शामिल रहे। जल संसाधन के क्षेत्र में 20,833 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत हुई, जिसमें ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट स्कीम और 12 जिलों की 15 पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं।
भरतपुर में दो फ्लाईओवर और 119 अटल प्रगति पथों के निर्माण की शुरुआत की गई। सात जिलों में नई सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी मिली। शहरी विकास के क्षेत्र में डीडवाना-कुचामन और झुंझुनूं में सीवरेज प्रोजेक्ट शुरू किए गए। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भरतपुर में 250 बेड का आरबीएम अस्पताल और एक आईटी डेवलपमेंट सेंटर का लोकार्पण किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भेंट कीं बीकानेर से दिल्ली कैंट और जोधपुर से दिल्ली कैंट तक। इसके अलावा उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई, जो यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का विकल्प बनेगी।
बांसवाड़ा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें से दो युवाओं को नियुक्ति पत्र स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से दिए।
पढ़ें ये खबरें
- बहराइच में गरजा बुलडोजर : दुकानदारों में मची अफरा-तफरी, अमले ने कई अतिक्रमण तोड़े, 12 दुकानों पर ठोका जुर्माना
- डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का रंगारंग समापन, 27 राज्यों से आए 2211 छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का किया प्रदर्शन…
- ‘PM-ट्रंप के बीच 2025 में आठ बार बात हुई…’: ल्यूटनिक के दावे पर MEA की दो टूक, तेल खरीद पर कही ये बात
- बड़ी खबर : कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू भेजे गए जेल, जानिए क्या है पूरा मामला…
- पानी पाउच पैकिंग फैक्ट्री पर छापाः अमानक पॉलीथिन में कर रहे थे पैकिंग, फैक्ट्री- मशीन सील, 500 बोरियां जब्त

