PM Modi In NDA Parliamentary Party Meeting: दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) की सफलता पर PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM को हार पहनाया। सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरान एनडीए सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया दी। PM ने कहा, ‘संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके विपक्ष ने गलती की। इसमें उनकी ही फजीहत हुई। विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर है। विपक्ष रोज ऐसी चर्चा कराए, हम इस फील्ड में माहिर हैं। विपक्ष ऐसे डिबेट रोज कराए. ये हमारा फील्ड है, ये मेरा फील्ड है और भगवान मेरे साथ है।

राहुल गांधी को लेकर SC की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया

इस दौरान राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के कल के ऑब्जर्वेशन पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘इस पर हम क्या कहें… जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया. ये तो अपना पैर पत्थर पर मारना ही नहीं… आ बैल मुझे मार वाली बात है। इतनी बड़ी फटकार कोई हो ही नहीं सकती, जो कल सुप्रीम कोर्ट ने उनको लगाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ

पीएम ने सभी एनडीए सासंदों से तिरंगा यात्रा और खेल दिवस पर होने वाले  कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने संसदीय क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, ‘लाल कृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने हुए हैं। ये तो अभी शुरूआत है।

मानसून सत्र शुरू होने के बाद NDA सांसदों की पहली बैठक

PM मोदी संसदीय दल की बैठक में नए सांसदों से भी मिले। बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सभी सांसदों का शामिल होना अनिवार्य था। सांसदों को NDA सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर, ’11 साल,11 बड़े फैसले’ शीर्षक वाली किताब दी गई। 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह पहली बैठक थी। वहीं, जून 2024 में केंद्र में तीसरी बार वापसी के बाद किसी संसद सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह दूसरी बैठक थी।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m