PM Modi IN RSS Headquarters: पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर हैं। हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय (RSS headquarters) पहुंचे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से 12 साल में पहली बार संघ के मुख्यालय पहुंचे। RSS मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat ) भी थे। हेडगेवार के साथ-साथ पीएम मोदी ने माधव सदाशिव गोलवलकर को भी श्रद्धा सुमन अर्पित की। RSS अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वह यहां नहीं आए थे। पीएम मोदी इस दौरे में RSS के संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाया गया सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखेंगे। PM मोदी यहां हिंदू नववर्ष के पहले दिन होने वाले RSS के प्रतिपदा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने मुख्यालय आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई सिटिंग प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर हैं। 2007 में अटल बिहारी वाजपेयी ने डॉ. हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर का दौरा किया था। हालांकि, तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर पहुंचे। नागपुर एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।
मोदी के स्वागत में सजा नागपुर, 4 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
गुड़ी पड़वा के मौके PM मोदी के दौरे को लेकर नागपुर में खास तैयारियां की गई हैं। एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर स्मृति मंदिर, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाराष्ट्र BJP चीफ बावनकुले ने कहा- बीजेपी नागपुर में 47 चौकों पर मोदी के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है।
4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, CRPF की 5 यूनिट और 1500 होमगार्ड सुरक्षा में तैनात रहेंगे। दूसरे जिलों से करीब 150 अधिकारियों को बुलाया गया है।

हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे
माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह हेलीकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करने पहुंचेंगे। यहां वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। सोलर कंपनी में लगभग वह आधे घंटे तक रहेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से एयरपोर्ट आएंगे और 1:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री अपने अगले कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक