शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद हवाई यात्री कम पैसे में सफर सकेंगे। इसका किराया प्रीमियम ट्रेन से भी कम होगा। आइए जानते है फ्लाइट का किराया और शेड्यूल..

इतना होगा किराया, ये है शेड्यूल

दतिया से भोपाल और खजुराहो के लिए जल्द ही सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। भोपाल से दतिया हवाई सफर के लिए सिर्फ एक हजार रुपये चुकाने होंगे। यह फ्लाइन सप्ताह में चार दिन मिलेगी। भोपाल से दोपहर 1 बजे दतिया के लिए उड़ान भरेगी। दोपहर 02.10 बजे दतिया पहुंचेगी। फिर दतिया से खजुराहो के लिए दोपहर 02:35 पर उड़ान भरेगी। दोपहर 03.15 बजे खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो से 03.40 बजे उड़ान भर कर शाम 4.20 बजे दतिया पहुंचेगी। इसके बाद दतिया से शाम 05.55 बजे भोपाल पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के लिए CM डॉ. मोहन ने PM मोदी का माना आभार, अर्थव्यवस्था पर बोले- 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा MP

31 मई को भोपाल आएंगे पीएम मोदी, ग्रैंड वेलकम की तैयारी

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर 31 मई को महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम बड़ा कार्यक्रम होना है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे।भोपाल आगमन पर प्रधानमंत्री का ग्रैंड वेलकम होगा।

डाट टिकट जारी करेंगे प्रधानमंत्री

इस कार्यक्रम का नाम देवी अहिल्या होलकर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन दिया गया है। पीएम मोदी अहिल्याबाई जयंती पर डाक टिकट जारी करेंगे। जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पोस्टर लगाए गए है। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। महिला स्व सहायता समूह से जुड़े हुए अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी सरकार-संगठन: ऑपरेशन सिंदूर के बाद MP में प्रधानमंत्री का पहला बड़ा कार्यक्रम, महिलाएं संभालेंगी सुरक्षा से लेकर पूरी व्यवस्था

भोपाल-इंदौर मेट्रो और दतिया-सतना एयरपोर्ट की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H